करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने दी लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी . !!

इंदौर, लव जिहाद फंडिंग से जुड़े गंभीर मामले में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी को इंदौर पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार करने की खबर तेजी से चल रही है। कादरी पर ₹20,000 का इनाम घोषित है और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
सूत्रों के अनुसार, अनवर कादरी की गिरफ्तारी उसके परिजनों की निगरानी के जरिए की गई। पुलिस ने पहले उसकी बेटी आयशा कादरी को दिल्ली से हिरासत में लिया और उसे इंदौर लाकर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आयशा ने अनवर कादरी की लोकेशन जम्मू-कश्मीर में होने की जानकारी दी।
इसके बाद इंदौर पुलिस की विशेष टीम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जम्मू-कश्मीर रवाना होने की चर्चा तेज है और वहां से अनवर कादरी को हिरासत में लिए जाने की भी बाते सामने आ रही है लेकिन पुलिस ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि अभी तक जाँच जारी है इसका मतलब साफ है कि पुलिस आधिकारिक पुष्टि नही कर रही है
करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने दी लव जिहाद के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी .
29 जुलाई को पॉजिटिव एमपी को दिए एक इंटरव्यू में श्री राजपूत करणी सेवा के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर प्रशासन जल्द जल्द अनवर कादरी को नहीं पकड़ता है तो करनी सेना लव जिहाद के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी साथ ही अनुराग ने जिम जिहाद पर भी एक बड़ा खुलासा करने का संकेत दिया था !
इंदौर पुलिस अब इस मामले में नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जिसमें लव जिहाद के नाम पर संदिग्ध फंडिंग और अन्य सहयोगियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है। इस पूरे घटनाक्रम पर पुलिस अभी कुछ भी स्पष्ट नही कर रही है!!