
नशा अभियान के तहत जावर पुलिस का सख्त रवैया, अवैध गांजा परिवहन करते तस्कर को दबोचा
जावर से प्रतीक सुभाष भावसार की खबर
प्रदेश में चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत सीहोर जिले की जावर थाना पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मेहतवाड़ा बायपास, इंदौर-भोपाल हाईवे पर घेराबंदी कर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो अवैध रूप से गांजा परिवहन कर रहा था , पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत और एसडीओपी आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक नीता देअरवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर यह घेराबंदी की और आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया गिरफ्तार आरोपी का विवरण की बात करे तो आरोपी का नाम घनश्याम पिता दिनेश चौहान जाति माली उम्र 26 वर्ष , पता मकान नंबर 238, वार्ड क्रमांक 12, मेन रोड, सिया, जिला देवास , जब्त सामग्री मे गांजा 01 किलो 151 ग्राम (अनुमानित कीमत ₹22,000) , मोटरसाइकिल (होंडा शाइन) ₹60,000 , कुल मशरूका ₹82,000 आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा रिमांड प्राप्त कर आगे की पूछताछ की जाएगी ताकि नेटवर्क का खुलासा किया जा सके , इस कार्रवाई में निरीक्षक नीता देअरवाल, उप निरीक्षक बी.एल. वर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार, आरक्षक बलराम, अनिल, पवन, तथा सैनिक राहुल, जगदीश व मानसिंह की अहम भूमिका रही।थाना जावर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत नशा तस्करों पर सख्ती से शिकंजा कसा जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल-100 पर दें।